Jharkhand:पलामू के पाटन थाना क्षेत्र में अलग अलग गाँव के 4 घरों में आग लगने से लाखों का नुकसान

पलामू।जिले के पाटन थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में होली का त्‍योहार बेरंग हो गया। होली के मौक पर दो गांव के 4 घरों में भीषण आग लग गई। इसमें घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। पहली घटना पाटन थाना क्षेत्र के जंघासी गांव में हुई। यहां 3 घरों में लगी भीषण आग में घर का सारा सामान जल गया। स्थानीय ग्रामीणों की सक्रियता से कई घर जलने से बचाए गए।वहीं दूसरी घटना पाटन प्रखंड के अंगरा गांव के एक घर में हुई। यहां भीषण आग लगने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना में घर के सदस्य बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पाटन थाना को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि होली की रात लगी आग कैसे लगी जाँच कर रही है वहीं बताया जा रहा कुछ लोगों के आतिशबाजी कारण इन घरों में आग लगी।

error: Content is protected !!