Jharkhand:पलामू एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 हजार घूस लेते एएसआई को रंगे हाथों किया गिरफ्तार।

पलामू।पलामू एसीबी की टीम ने विश्रामपुर थाना के नौगढ़ा ओपी के एएसआई अवध किशोर पांडेय को 15000 रु रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.एसीबी की टीम गिरफ्तार एएसआई को अपने साथ ले कर पलामू कार्यालय ले गयी।जानकारी के अनुसार एसीबी की टीम वहां उससे पूछताछ करेगी और फिर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

बालू ढुलाई की गाड़ी छोड़ने के लिए मांग रहा था पैसे

मिल रही जानकारी के अनुसार ओपी प्रभारी अवध किशोर पांडेय,पकड़ी गयी बालू ढुलाई की गाड़ी छोड़ने के लिए पैसे मांगे रहे थे. किशोर मालिकों से बिना रोक टोक अपना काम करने के एवज में पैसों की मांग कर रहे थे।

error: Content is protected !!