JHARKHAND:पाकुड़ बीड़ी व्यवसायी से 5 लाख लूटकांड में कोढ़ा गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार,लूट का 3 लाख 10 हजार बरामद..

पाकुड़।पाकुड़ के नगर थाना क्षेत्र में बीड़ी व्यवसायी आबुल कासिम से पांच लाख लूट मामले में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने कोढा गैंग के सक्रिय सदस्य रंजो बंजारा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट की 3.10 लाख और एक स्पलेंडर बरामद बरामद किया है।छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण यादव, अभिनंदन कुमार, सुज्जल घोष समेत अन्य पुलिषकर्मी षामिल है।

दो अपराधी ने दिया था घटना को अंजाम

पुलिस के अनुसार कोढा गैंग के तीन सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है। दो अपराधी बाइक से पहुंचे थे। जबकि, एक अपराधी रेकी करने में लगा था। इसके बाद मौका देखकर बाइक सवार अपराधी ने हायत मेडिकल समीप सम्राट होटल के पास पीछे से झोला में रखा 5.10 लाख लूट कर मौके से भाग गया। पुलिस ने कई जगह पर छापेमारी की। जिसके बाद रंजो बंजारा को गिरफ्तार किया हैै।

error: Content is protected !!