Jharkhand:मोस्ट वांटेड पीएलएफआई सुप्रीमों दिनेश गोप समेत सात उग्रवादियों की तस्वीर जारी,सूचना देने वाले को ईनाम दिया जाएगा और पहचान गोपनीय रखी जाएगी

झारखण्ड पुलिस ने PLFI सुप्रीमों दिनेश गोप सहित सात उग्रवादी की तस्वीर किया जारी, सूचना देने वाले को दिया जाएगा ईनाम.

राँची।हाल के दिनों में पुलिस के लिए सिरदर्द बने मोस्ट वांटेड पीएलएफआई के सुप्रीमों दिनेश गोप समेत कई उग्रवादियों के फोटो हाथ लगते ही पुलिस ने जारी कर दिया है।इनामी उग्रवादी का सूचना देने वालों को इनाम दिया जाएगा।झारखण्ड पुलिस ने PLFI सुप्रीमों दिनेश गोप सहित सात वांछित उग्रवादी की तस्वीर जारी किया है. इन उग्रवादियों को गिरफ्तार और उनके द्वारा अर्जित संपति की सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा झारखण्ड पुलिस के द्वारा की गई है।

PLFI सुप्रीमों दिनेश गोप सहित सात उग्रवादी का तस्वीर जारी किया गया है:-

झारखण्ड पुलिस के द्वारा PLFI सुप्रीमों दिनेश गोप सहित सात उग्रवादी का तस्वीर जारी किया गया है. जिनमें 25 लाख ईनामी दिनेश गोप, 15 लाख ईनामी जिदन गुड़िया, 10 लाख ईनामी तिलकेश्वर गोप, दो लाख ईनामी अवधेश जायसवाल उर्फ चूहा, दो लाख ईनामी अजय पूर्ति, दो लाख ईनामी सनिचर पूर्ति और दो लाख ईनामी मंगरा लुगुन शामिल है।

सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी:-

इन सातों उग्रवादियों और उनकी संपति के बारे में किसी तरह की सूचना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस अथवा राँची रेंज के डीआइजी के नंबर 9431706118,राँची एसएसपी 9431706136, खूंटी एसपी 9431706116, गुमला एसपी 9431706376, सिमडेगा एसपी 9431116444 और एसपी चाईबासा 9431706451 को सूचित करने का अपील झारखण्ड पुलिस के द्वारा आम लोगों से किया गया है।सूचना देने वाले को ईनाम दिया जाएगा और पहचान गोपनीय रखी जाएगी

error: Content is protected !!