#JHARKHAND:मैट्रिक का रिजल्ट जारी,75.01%छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं,कोडरमा पहले स्थान और राँची दूसरे स्थान पर रहा..
राँची।झारखण्ड अकादमिक परिषद (जैक) दसवीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। 75.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।जैक परिसर में ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया गया है। प्रथम श्रेणी से 148051 विद्यार्थी सफल रहे। द्वितीय श्रेणी से 124036 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। तृतीय श्रेणी से 16,841 छात्र-छात्राएं सफल रहे।वर्ष 2014 के बाद सबसे बेहतर परिणाम इस बार रहा है। बता दें दसवीं बोर्ड में 385144 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। शिक्षा मंत्री ने जैक कार्यालय से रिजल्ट जारी किया। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम जैक की वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे।
बता दें की मैट्रिक परीक्षा में कुल 3 लाख 85 हज़ार 144 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 2,88,928 चाट पास हुए हैं।
अगर जिला वार बात करें तो मैट्रिक परीक्षा परिणाम में कोडरमा ने बाजी मारी है,जबकि दूसरे स्थान पर राँची जिला रहा है, परिणाम में पलामू तीसरे स्थान पर है। मैट्रिक परीक्षा परिणाम में शिक्षा मंत्री का ज़िला गिरीडीह पाँचवें स्थान पर रहा और पाकुड़ जिला का रिज़ल्ट सबसे ख़राब आय है।
इस बार छात्राओं से ज्यादा छात्र सफल रहे। 74.25 फीसद छात्राएं सफल रहीं, वहीं 75.88 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए। कुल 137003 छात्र सफल हुए हैं जबकि 151925 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। इस बार परीक्षा में कुल 387695 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 385144 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल 288928 छात्र-छात्राएं इस वर्ष की मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए हैं। पिछले वर्ष 2019 को 70.81 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इस तरह पिछले साल से इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा।
मैट्रिक का रिजल्ट आमतौर पर मई महीने के दौरान जारी कर दिया जाता है। लेकिन झारखण्ड समेत पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण इस वर्ष इसमें विलंब हो गया।
अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 से 15 जुलाई तक इसका भी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इस बार मैट्रिक परीक्षा में अहम बात यह रही कि राँची जिले से एक भी विद्यार्थी निष्कासित नहीं किए गए।
इस बार 11 से 28 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। मैट्रिक परीक्षा में कुल 3.85 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा 951 केंद्रों पर हुई थी। पिछले वर्ष 2019 में मैट्रिक परीक्षा में 4,40,892 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे थे।दसवीं और इंटरमीडिएट परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थी। फिलहाल कोविड-19 के बीच भी मूल्यांकन के कार्य को जारी रखा गया और जुलाई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट को जारी किया जा रहा है।
15 जुलाई तक इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट भी
दसवीं के रिजल्ट के बाद जल्द ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। 15 जुलाई तक इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इंटरमीडिएट परीक्षा में 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सबसे आखिरी में आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा।