Jharkhand lockdown extension:झारखण्ड में 15 दिनों तक फिर बढ़ सकता है लॉकडाउन ! आपदा प्रबंधन की बैठक आज, इस बार सख्ती और भी बढ़ेगी

राँची।झारखण्ड में 22 से 29 अप्रैल तक लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की मुख्यमंत्री बुधवार को समीक्षा करेंगे।आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में संक्रमण की स्थिति और इसे रोकने के उपायों पर चर्चा की जायेगी. सूत्रों ने बताया कि सारी स्थिति को देखते हुए सरकार एक सप्ताह से लेकर 15 दिनों तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ा सकती है। इस बार थोड़ी सख्ती भी की जायेगी.

ज्ञात हो कि 22 अप्रैल से आरंभ हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान संक्रमितों की संख्या लगातार 15 प्रतिशत से अधिक रही है।हालांकि इस दौरान स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। 21 अप्रैल को राज्यभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 35826 थी, जो 27 अप्रैल की शाम बढ़कर 51252 हो गयी. 22 से 27 अप्रैल तक 30 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले।

error: Content is protected !!