#Jharkhand:खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है,राँची के तुपुदाना में पोस्टरबाजी और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने के मामले में शामिल था..

खूँटी।खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चारों पीएलएफआइ उग्रवादियों को खूंटी के पतरा से गिरफ्तार किया गिरफ्तार हुए उग्रवादियों में सुनील नायक, बिट्टू पाहन, राजकुमार महतो और नारायण मूर्ति शामिल हैं. उग्रवादियों के पास से एक देशी कट्टा, पीएलएफआइ का पोस्टर सहित कई अन्य सामान बरामद किया गया है।एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के सदस्य संगठन विस्तार और लेवी लेने की योजना बनाने के लिए डीएवी खूंटी के पीछे पतरा के इकट्ठा हुए हैं. इसके बाद खूंटी एसपी के निर्देश में पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार हुए उग्रवादियों से जब पूछताछ की गयी तो सभी ने राँची के तुपुदाना में पोस्टरबाजी और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की पुलिस ने सभी उग्रवादियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।