झारखण्ड में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की आज दो चुनावी सभाएं है।

राँची:माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अभी से कुछ ही देर बाद झारखण्ड की धरती पर दो सभा को सम्बोधित करेंगे।पहली जनसभा खूँटी में 11 बजे सम्बोधित करेंगे।जबकि दूसरी सभा झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के गृह क्षेत्र जमशेदपुर में 1 बजे है।

कल ही गृहमंत्री श्री अमित शाह झारखण्ड में सभाएं करके गए हैं।उधर कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने भी सिमडेगा में सभा को सम्बोधित किये थे।

पहले चरण चुनाव के बाद सियाशी दलों में हलचल और ज्यादा तेज हो गया है।चुनाव में हर दाब सभी पार्टियां लगा रहे हैं ।जनता को लुभाने के लिए सभी पार्टियां अलग अलग वादें चुनावी सभा मे कर रहे हैं।अब झारखण्ड की जनता ही निर्णय करेंगे किस पार्टी की को चुनेंगे किसको नहीं।

प्रधानमंत्री झारखण्ड आगमन पर सुरक्षा चक चौबंद है

प्रधानमंत्री झारखण्ड में दो चुनावी सभा है दोनो जगहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है।प्रधानमंत्री झारखण्ड में दो चुनावी सभा है दोनो जगहों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया गया है।

error: Content is protected !!