Jharkhand:जेएमएम विधायक ने फिर ट्विटर पर साधा निशाना,अपनी ही पार्टी के लोगों से नाराज विधायक ने मोर्चा खोल दी है।

राँची।झारखण्ड मुक्ति मोरचा के लिए मुश्किलें कम होता नजर नहीं आ रहा है।हालात यह है कि झामुमो की जामा से विधायक और खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी (गुरुजी शिबू सोरेन के बड़े बेटे स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की विधवा) सीता सोरेन लगातार हमला बोल रही है।अपनी ही पार्टी के लोगों से वे नाराज है और अपने ही परिवार की इस आवाज को लेकर खुद गुरुजी और सीता सोरेन के ससुर शिबू सोरेन चुप है।शिबू सोरेन अभी दिल्ली के एम्स अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है तो खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मुद्दे पर चुप है।झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने भी चुप्पी साध ली है और कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।ऐसे में इस चुप्पी ने सीता सोरेन को और गुस्से में डाल दिया है।सीता सोरेन ने एक बार फिर से अपनी मंशा साफ कर दी है और अपने विरोध को जारी रखा है।इस मामले में सीता सोरेन की बेटी ने भी साथ दिया है।सीता सोरेन ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल से कहा है ”मेरी बेटियां को भी राजनीतिक रूप से अच्छाई और बुराई का बोध हो चुका है हक की लड़ाई का जज्बा इनके आंदोलनकारी खून में है इनमें भी अपने दादा एवं पिता की तरह वही जोश वही जुनून है। इनके जोश और जुनून देखकर मेरी हिम्मत और ताकत दोगुनी हो गई है। हमसे हमारा हक मान सम्मान कोई नहीं छीन सकता”

इस ट्विट से यह साफ हो गया है कि सीता सोरेन चुप नहीं बैठने वाली है और झामुमो में अपनी आवाज को बुलंद करती रहेगी।उनकी नाराजगी पार्टी के महासचिव बिनोद पांडेय से है और अपनी ही पार्टी में अपनी ही उपेक्षा से नाराज है, जिसको लेकर उन्होंने गुरुजी शिबू सोरेन को दो दिनों पहले पत्र लिखा था, जिसको लेकर अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. इसको लेकर सीता सोरेन की नाराजगी बढ़ती जा रही है।

वहीं सहायक पुलिसकर्मी का पक्ष लेते हुए ट्वीट की है “सहायक पुलिसकर्मी अलग-अलग जिलों से चलकर राँची पहुंचे हैं अनुबंध पर कार्यरत अब इनकी सेवा समाप्त हो रही है।मैं पहले भी मांग कर चुकी हूं एवं पुनः माननीय मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी से आग्रह करती हूं इन लोगों का सेवा विस्तार करते हुए उचित मानदेय के साथ नियमित किया जाए।”

error: Content is protected !!