Jharkhand:प्रोन्नति पाने वाले 2010 बैच के IPS को DGP ने पहनाया बैच

राँची।झारखण्ड में प्रोन्नति पाने वाले 2010 बैच के आईपीएस को डीजीपी नीरज सिन्हा ने सोमवार को झारखण्ड पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बैच पहनाया। इस मौके पर डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता,एडीजी मुख्यालय,एडीजी आरके मल्लिक समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि बीते 30 दिसंबर को झारखण्ड कैडर के 2010 बैच के नौ आइपीएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दे दी गई है। वर्तमान में सभी एसपी हैं।अब उन्हें कहीं भी प्रभारी डीआइजी बनाया जा सकता है। प्रोन्नति के बाद भी फिलहाल वे अपने वर्तमान पद पर ही पदस्थापित रहेंगे, उनका पदस्थापन प्रभावित नहीं होगा।वहीं ये भी खबर आ रही है कि राज्य पुलिस में कुछ जिलों व रेंज डीआईजी के पद पर जनवरी के पहले सप्ताह में बदलाव होंगे।

इन अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड में मिली प्रोन्नति:

जिन अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति मिली है, उनमें जैप वन के कमांडेंट वाइएस रमेश, सीआइडी के एसपी साइबर अपराध कार्तिक एस., एटीएस के एसपी सुरेंद्र कुमार झा, हजारीबाग के एसपी चोथे मनोज रतन, सीआइडी की एसपी संध्या रानी मेहता, जैप 10 के समादेष्टा धनंजय कुमार सिंह, जैप-4 के समादेष्टा अश्विनी कुमार सिन्हा, एसपी झारखंड जगुआर शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल व एसीबी के एसपी कुमार रविशंकर शामिल हैं।

error: Content is protected !!