Jharkhand:घरेलू विवाद में पिता ने बेटे को लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी,पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।

लोहरदगा। जिले के कुडू थाना क्षेत्र के बड़मारा गांव में पिता ने अपने पुत्र की लाठी से पीटकर हत्या कर दी।इसकी जानकारी मिलने के साथ ही कुडू थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे पिता चारो भगत को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि चारो भगत (44) अपने बेटे सुरेश भगत (23) के साथ घर में था। सुरेश की पत्नी दो वर्ष के बेटे के साथ मायके में है।रविवार की देर रात किसी मामले को लेकर बाप-बेट में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि पिता अपना आपा खो बैठा और घर में रखे लाठी से पीट-पीटकर बेटे सुरेश को मार डाला। सूचना मिलने के साथ ही दल-बल के साथ कुडू थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि हत्यारे पिता चारो भगत को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी जब्त कर लिया है।बेटे की हत्या के मामले में पिता से पूछताछ कर रहे हैं,पर हत्यारा पिता चारो भगत इस घटना के बाबत कुछ भी नहीं बोल पा रहा है। कुडू थाना पुलिस बड़मारा गांव के ग्रामीणों और चौकीदार की मदद से मामले की तह तक जाने की प्रयास में जुटी है। साथ ही गहनता के साथ कांड की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!