Jharkhand:होमगार्ड नियुक्ति में भारी गड़बड़ी,771 के जगह 1029 अभ्यर्थियों का किया गया चयन,258 अभ्यर्थियों का ज्यादा चयन कैसे हुआ !

राँची।झारखण्ड में होमगार्ड नियुक्ति में गड़बड़ी सामने आया है। 771 के जगह 1029 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसको लेकर सरकार के संयुक्त सचिव ने डीजी ने होमगार्ड को पत्र लिखा है। लिखे पत्र में कहा गया है, कि होमगार्ड राँची में विज्ञापन संख्या 01/2016 के तहत होमगार्ड के नव नामांकन के लिए कुल रिक्ति 771 प्रकाशित की गई थी। लेकिन नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर उस रिक्ति के खिलाफ 1029 अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया।

दिए गए तर्क स्वीकार्य योग्य नहीं है:

सरकार के संयुक्त सचिव के द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि विज्ञापन में प्रकाशित रिक्ति से अधिक संख्या में होमगार्ड का नव नामांकन किया जाना पूर्णता और नियमित और त्रुटिपूर्ण है। इस अनियमित नव नामांकन प्रक्रिया के संबंध में दिए गए तर्क स्वीकार्य योग नहीं है। होमगार्ड के नव नामांकन को रद्द करते हुए नव नामांकन प्रक्रिया द्वारा प्रारंभ करने का निर्णय लिया जा सकता है।

error: Content is protected !!