#jharkhand:रात में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की जवान की ट्रक के चपेट में आने से मौत

कोडरमा:झारखण्ड के कोडरमा में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की जवान की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई।यह घटना मंगलवार की देर रात तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास हुई।मृतक जवान की पहचान प्रभु भारती के रूप में हुई.ड्यूटी के दौरान ही एक 12 चक्का ट्रक उसे अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी एहतेशाम वकारीब घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक होमगार्ड जवान के परिजनों को पुलिस की ओर से विभागीय लाभ देने की बात कही।वहीं दूसरी तरफ मृतक होमगार्ड के साथ ड्यूटी में तैनात दूसरे होमगार्ड के जवान ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ट्रक बैक करने के क्रम में उनके साथी जवान प्रभु भारती की मौत हो गई. इस घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

बताया जा रहा है की ट्रक रामगढ़ के घाटो से कोयला लोड कर बिहार जा रहा था. इसी दौरान तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक के पास होमगार्ड के जवान को अपनी चपेट में ले लिया।

error: Content is protected !!