Jharkhand:तेज रफ्तार का कहर,ब्रेकर पर भी ड्राइवर ने नहीं लगाया ब्रेक,अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई,आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी..
गुमला।चैनपुर थाना क्षेत्र के टोंगो के पास रविवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस सवार करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को बस से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया।बताया जा है कि बस की तेज रफ्तार में ब्रेकर पर बिना ब्रेक लगाये ड्राइवर ने बस कूदा दिया जिससे बस अनियंत्रित होकर पेड़ में जा टकराया।वहीं बस के पैसेंजर ने बताया कि देरी होने की वजह से ड्राइवर तेज गति में बस चला रहा था जिससे ड्राइवर ने ब्रेकर पर भी ब्रेक नहीं लगाया और बस पेड़ से जा टकराई।
हादसे में बस के ड्राइवर को भी हल्की चोटें आई है। मंत्री नामक बस जारी ब्लॉक के गोविंदपुर से राँची जा रही थी। बस में करीब 25 लोग सवार थे। यात्रियों के अनुसार, बस अपने तय समय से देरी से चली थी और ड्राइवर सही समय पर बस को राँची पहुंचाने के चक्कर में तेजी से चला रहा था।
बस जैसे ही टोंगो के पास पहुंची सामने ब्रेकर मिला। ड्राइवर ने वहां भी बस की रफ्तार कम नहीं की और ब्रेकर पार करते ही गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है।
अपडेट:2
गुमला चैनपुर मार्ग में टांगों के समीप रविवार की सुबह मंत्री नामक एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में 7 लोगों को गंभीर चोट पहुंची जबकि बस में सवार अन्य लोगों को आंशिक चोट पहुंची। यात्री बस में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायलों में भेड़ीताल निवासी 40 वर्षीय पूनम बेक, चैनपुर निवासी भोला कुमार, सोनी कुजूर, बसंत मिंज, बस का चालक मनोज यादव, इमरान खान, कंडक्टर मुन्ना साहू शामिल है।घायल बस ड्राइवर मनोज यादव और चैनपुर निवासी बसंत मिंज का पैर टूट गया है जबकि ब्लॉक मोड़ निवासी सोनी कुजूर और भोला कुमार को गंभीर चोट पहुंची है। यात्री बस गोविंदपुर से रराँची के लिए सुबह 5 बजे निकली थी। इसी क्रम में और कान्वेंट टोनगो स्कूल के समीप बने ठोकर में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में कंडक्टर का पैर बस में काफी देर फंसा हुआ था। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों द्वारा चौंपुर पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गुमला रेफर किया गया। सदर अस्पताल गुमला में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस विलंब से चल रही थी जिस कारण चालक समय पकड़ने के लिए काफी तेज से बस चला रहा था और ब्रेकर के समीप बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए पेड़ से जा टकराई।