Jharkhand:हजारीबाग पुलिस ने एक लॉज से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया..
हजारीबाग।हजारीबाग पुलिस को साइबर क्राइम के खिलाफ बड़ी सफलता मंगलवार को मिली है। डीएसपी कमल किशोर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बाबू गांव मटवारी तालाब के निकट लाॅज से सात युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें संटु कुमार, नितिश कुमार, अजीत कुमार मण्डल, दिपक कुमार, रामदेव कुमार, विकास कुमार, उपेन्द्र कुमार सभी ग्राम मासीपीढ़ी थाना बरकट्ठा का नाम शामिल हैं।सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस को सूचना मिली थी की उक्त लौज में कुछ युवकों द्वारा साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले युवकों को रहने की सूचना मिल रही है । जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित किया गया और छापामारी की गयी।इस दौरान मौके पर से चार मोबाइल बरामद किया गया है। इस मोबाइल से लोगों को धमकाने, लडकियों और महिलाओं की आपतिजनक फोटो डालकर सर्विस दिलाने के नाम पर पैसे ठगने समेत चैटिंग की पुष्टि हुई है। पकड़ाए सभी आरोपियों ने अपना अपराध को स्वीकार कर लिया गया है।जिसके बाद युवकों के खिलाफ कोर्रा थाना काण्ड संख्या 239/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। छापामारी टीम में थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, पीएसआई सुदीप कुमार पाण्डेय, एएसआई संजीव कुमार पाण्डेय, हवलदार नरेश प्रसाद राय, हीरालाल ठाकुर, शंकर कुमार, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार राणा समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।