Jharkhand:दिनदहाड़े ठीकेदार के बाइक की डिक्की तोड़कर 3 लाख 30 हजार की लूट,पुलिस जांच में जुटी है।

धनबाद।जिले में अपराधियो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है।आज शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़कर नकद 3 लाख 30 हजार रु लेकर चंपत हो गए। घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र की है। पीड़ित दुग्धा निवासी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि उन्होंने शास्त्रीनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 3 लाख 30 हजार रु की निकासी करने के बाद रुपये अपनी बाइक की डिक्की में रख दी थी। इसी दौरान बदमाशों ने डिक्की तोड़कर रुपये चोरी कर लिये. अरुण कुमार तिवारी पेशे से ठीकेदार हैं। अपने किसी जरूरी काम से बैंक से रुपये निकाले थे. फिलहाल अरुण कुमार तिवारी बैंक मोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत के आलोक में पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!