Jharkhand:गुमला पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली माधव भगत को किया गिरफ्तार

गुमला।झारखण्ड के गुमला पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता जहां एक लाख की इनामी नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।चैनपुर थाना क्षेत्र के कटकाही गौरहाटी इलाके से भाकपा माओवादी के नक्सली माधव भगत को गिरफ्तार किया है।जिसके ऊपर झारखण्ड सरकार के द्वारा एक लाख का इनाम भी घोषित किया गया है।प्रेसवार्ता में एसपी ने जानकारी दी।बताया जा रहा है कि नक्सली माधव भगत पर 2013 में गुमला जिला पुलिस चैननपुर बाजार ताड़ के समीप गस्ती में निकले पुलिस बल पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों की हत्या की थी और चैनपुर थाना में हमला करने व चैनपुर ब्लॉक को बम से उड़ाने का भी मुख्य आरोपी है।उसी समय से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।इसके गिरफ्तारी के सीआरपीएफ़ व जिला पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी।आखिरकार इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।नक्सली की गिफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सास ली है।वही जिले के एसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया और भी नक्सली हैं उससे सरेंडर करने के लिए जागरूक करेंगे ।

error: Content is protected !!