#Breaking:गुजरात एटीएस और झारखण्ड पुलिस की बड़ी कारवाई,जमशेदपुर से भगोड़ा डॉन दाउद इब्राहिम के करीबी कुट्टी गिरफ्तार..
राँची।गुजरात एटीएस की टीम ने झारखण्ड पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की है।रविवार को गुजरात एटीएस की टीम ने भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी को जमशेदपुर से गिरफ़्तार किया है।कुट्टी को गुजरात एटीएस की टीम ने झारखण्ड में गिरफ्तार किया है।एटीएस की टीम ने उसे जमशेदपुर के मानगो चौक से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार दाऊद इब्राहिम के करीबी अब्दुल माजिद कुट्टी पिछले 24 सालों से फरार चल रहा था।माना जा रहा है कि वह दाऊद के कई राज उगल सकता है.जानकारी के अनुसार अब्दुल माजिद कुट्टी केरल का रहने वाला है. कुट्टी पिछले 24 साल से फरार था। वह 1996 में 106 पिस्तौल, 750 कारतूस और लगभग 4 किलोग्राम आरडीएक्स इकट्ठा करने के अपराध में शामिल था. अन्य आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था।लेकिन कुट्टी 24 साल से फरार चल रहा था. गुजरात एटीएस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुट्टी झारखण्ड के राँची में छिपा हुआ है।बताया जा रहा है कि खुफिया सूत्रों से उसके ठिकाने के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद एक टीम को झारखण्ड भेजा गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके गिरोह की गुजरात और मुंबई में शांति भंग करने की योजना थी और इसलिए उसने इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और आरडीएक्स इकट्ठा किया था।
एटीएस अधिकारियों ने कहा, इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों से जब पूछताछ की गई थी, तब कुट्टी का नाम सामने आया। इसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। फिलहाल, कुट्टी को कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा और इसके बाद आगे की पूछताछ की जाएगी।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी कुट्टी को एटीएस टीम गुजरात लेकर रवाना हो गई।