Jharkhand:गोड्डा के सनराइज हॉस्पिटल में लगी आग,कोई हताहत नहीं,भर्ती मरीज को दूसरे अस्पताल में किया गया शिफ्ट

गोड्डा।सनराइज हॉस्पिटल में आग लगने से अस्पताल में मची आफरा-तफरी, अस्पताल में कई बच्चे भर्ती थे. बच्चों को बाहर निकाला गया।कोई हताहत की खबर नहीं है।सभी मरीज को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।बताया जा रहा है,आज सुबह 5 बजे सनराइज हॉस्पिटल में अचानक लग गयी।आग की खबर मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी।अस्पताल में कई बच्चे भी भर्ती थे। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है।वहीं आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है।लेकिन ये अनदेशा लगाया जा रहा है कि शॉर्ट- सर्किट से आग लगी होगी।आग लगने के बाद पूरे अस्पताल को खाली कराया गया।अस्पताल कर्मी ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी।दमकल विभाग मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।

error: Content is protected !!