गोड्डा:साइबर क्राइम में संलिप्त अंतरराज्यीय ठगी करने वाले दो सायबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े।
गोड्डा:साइबर क्राइम में संलिप्त अंतरराज्यीय ठगी करने वाले दो सायबर अपराधी को जिले के एसपी शैलेंद्र बरनवाल के निर्देश पर गोड्डा पुलिस कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार हुए साइबर अपराधियों में अंकित कापरी पिता मोहन कापरी साकिन बसडीहा थाना मोहनपुर जिला देवघर एवं कैलाश कुमार मंडल पिता प्रमोद कुमार मंडल साकिन मोहनपुर थाना सरैयाहाट जिला दुमका शामिल है.पुलिस ने इन दोनों की तलाशी ली तो उसके पास से 6 मोबाइल, 4 सिम,11 विभिन्न बैंकों का एटीएम, 01 हुंडई एक्सेंट कार इसमें,जिसमें मानवाधिकार जिला सचिव देवघर हुआ है बरामद हुआ.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी:-
गोड्डा एसपी शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल को मिली गुप्त सूचना पर पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सुनसान स्थान कमली मैदान पर चार पहिया वाहन से 3-4 व्यक्ति उतर कर बैंक अधिकारी बनकर सभी लोग अपने-अपने फोन से बातें कर रहे हैं,इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उस जगह पर पहुंचे पुलिस को गाड़ी से उतरते देख युवक भागने लगे.इस पर पुलिस बल के द्वारा दौड़ाकर दो युवकों को पकड़ लिया गया तथा दो युवक भागने में सफल हो गए.
कई राज्य में दिए हैं साइबर घटना का अंजाम:-
गिरफ्तार हुए दोनों साइबर अपराधियों पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन के माध्यम से लोगों को फोन कर/एस0एम0एस0/लिंक भेज कर एटीएम का क्लोन कर एटीएम कार्ड नंबर/ पिन कोड/यूजर आईडी/पासवर्ड लेकर पेटीएम, फोन पे ,नो ब्रोकर रेड बस,ओला मनी जैसे कई अन्य ऐप्स की सहायता से फर्जी तरीके से साइबर क्राइम के तहत रुपयों का स्थानांतरण कर रुपयों की निकासी कर लेते हैं ये लगभग 4-5 वर्षों से बैंक के अधिकारी बनकार कर नए-नए तरीकों से लोगों का अवैध रूप से साइबर क्राइम के तहत रुपयों का स्थानतरण कर निकासी किए हैं. इन लोगों के द्वारा कई लोगों से साइबर क्राइम के तहत किया गया है तथा अभी तक के जांच के क्रम में करीब 2 महीनों में करीब 4500 लोगों के मोबाइल फोन पर फोन कर 71 लोगों के खातों से रुपए का स्थानांतरण किया करते तथा इनके द्वारा बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित कई राज्यों में साइबर क्राइम के कांड किये है।