Jharkhand::वन विभाग की टीम पर हाथी ने हमला कर दिया और इसमें टीम के एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला,चार घायल

जमशेदपुर।हाथियों ने फिर से मचाया आतंक।चांडिल में हाथी को भगाने आई वन विभाग की टीम पर हाथी ने हमला कर दिया और इसमें टीम के एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। इस हमले में चार अन्य लोग भी घायल हो गए।

घटना चांडिल के चौका थाना क्षेत्र के सोनालटांड़ में 19 नवंबर की सुबह में घटी। इस हमले में हाथी भगाओ टीम के चार सदस्य भी जख्मी हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पांच हाथियों का झुंड घूम रहा था

सोनालटांड़ की ओर पांच हाथियों का झुंड कई दिनों से विचरण कर रहा था। ऐसे में ग्रामीण काफी दहशत में थे। वन विभाग की हाथी भगाओ टीम के पांच सदस्य सोनालटांड़ पहुंचे। इस दौरान पांच हाथियों के झुंड में से एक हाथी कहीं बिछड़ गया। टीम बाकी के चार हाथियों को भगाने में व्यस्त हो गई।

घटनास्थल पर ही एक की मौत

इसी दौरान बिछड़ा हाथी अचानक टीम के सदस्यों के सामने आ गया और उसने हरिचरण महतो को कुचल दिया। हरिचरण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी के चार सदस्यों को हाथी ने पटक कर जख्मी कर दिया। हाथी के मौके से चले जाने के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

error: Content is protected !!