#JHARKHAND:एक्सक्यूटिव इंजीनियर को एक लाख रुपये घुंस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया..

सिमडेगा।राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई जारी है। इसी दौरान बुधवार को राँची एसीबी की टीम ने सिमडेगा में कार्रवाई करते हुए REO के एक्सक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार को एक लाख रुपये घुंस लेते हुए गिरफ्तार किया है।अरविंद कुमार को एसीबी की टीम में गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ राँची के लिए लेकर निकल गई है।जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।मिली जानकारी के अनुसार सिमडेगा REO विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार ने बिल बनाने के नाम पर घूस मांगी थी।गौरतलब है कि किनकेल केरसई मालसाड़ा रोड होते हुए चारों टोली तक सड़क निर्माण कर रहे संवेदक लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हेमंत कुमार से बिल बनाने के नाम पर एक लाख की घूस मांगी गई थी।इसकी शिकायत हेमंत कुमार ने एसीबी से की थी।इंजीनियर अरविंद कुमार के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया।सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की बात सही पायी गयी. इसके बाद एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए इंजीनियर अरविंद कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!