Jharkhand:बिजली का काम करने के दौरान,बिजली मिस्त्री को करेंट लगने से मौत,आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

गढ़वा।जिले के डंडई के पावर सबस्टेशन में काम कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक पावर सब स्टेशन में दैनिक मजदूरी पर काम करता था।वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवज़े की मांग कर पावर सब स्टेशन को जाम कर दिया। मृतक मनीष प्रजापति डंडई का निवासी था। बिजली का काम करने के दौरान उसे करंट का जोर का झटका लगा। इसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आस-पास के लोगों के अनुसार, सोमवार की सुबह मनीष पावर सब स्टेशन डंडई में बिजली संबंधित कुछ कार्य कर रहा था और अचानक करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि डंडई पावर सब स्टेशन में नियमित 4 कर्मी रहते हैं। लेकिन घटना के वक्त मौके पर अन्य कोई कर्मी मौजूद नहीं थे।

इधर मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणो ने डंडई मेन रोड और पावर सब स्टेशन को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी गई है।

error: Content is protected !!