Jharkhand:कोरोना काल में काम नहीं,माँ की हर दिन डाँट से परेशान बेटे ने दशमफॉल में कूदकर जान देने की कोशिश, पर्यटक मित्रों ने जान बचाई।

राँची।कोरोना काल मे कैसे मानसिक तनाव में लोगों को जीना पड़ रहा इसका उदाहरण ये घटना है।युवक के बचने से पता चला कि कोरोना काल की आर्थिक मार से कैसे लोग तनाव में आत्महत्या कर रहे हैं।इस घटना से समझिए और सोचिए।

माँ की डांट से एक युवक आत्‍महत्‍या करने दशमफॉल पहुंच गया।मगर पर्यटक मित्रों ने उसे बचा लिया। पर्यटक मित्रों ने उसे बचाकर दशमफॉम पुलिस के हवाले कर दिया। दशमफॉल पुलिस ने युवक के परिजनों को इसकी सूचना दी।

कोरोना काल मे काम नहीं मिल रहा है?

मिली जानकारी के अनुसार आदिल अमन नामकुम थाना क्षेत्र के कांटाटोली, मौलाना आजाद बस्‍ती का रहने वाला है।उसने बताया कि कोरोना के कारण काम बंद है। जिस कारण वह घर पर ही रह रहा था। काम नहीं करने के कारण माँ हमेशा उसे डांटते रहती थी, जिससे परेशान होकर उसने दो दिन पहले ही घर छोड़ दिया था और गुरुवार की सुबह 10:15 बजे वह सुसाइड करने के लिए दशमफॉल पहुंच गया।

आदिल को पर्यटक मित्रों ने डेंजर जोन की तरफ जाते हुए देखा। जिसके बाद पर्यटक मित्र भी उसके पीछे गए। अचानक से आदिल ने खाई वाले रास्‍ते में जान देने के लिए पानी में छलांग लगा दी, मगर उसका पीछा कर रहे पर्यटक मित्रों ने तुरंत पानी में छलांग लगाकर उसे सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक से उसके बारे में जानकारी लेकर परिजनों और नामकुम थाना को सूचना दे दी। पुलिस आदिल से सुसाइड करने के लिए कारणों के संबंध में पूछताछ की।

परिजन सूचना पाकर दौड़े थाना पहुँचा और युवक को समझाया वहीं पुलिस उसकी माँ से बेटे को इस तरह मानसिक दबाब ना बनाने का हिदायत दी।वही पर्यटक मित्रों ने एक फरिश्ते की तरह युवक की जान बचाई।जिसकी सभी कर रहे हैं प्रसंसा।वहीं परिजनों ने जान बचाने के लिए पर्यटक मित्रों बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!