Jharkhand:धनबाद में गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने वाले 6 अपराधी गिरफ्तार,हथियार बरामद

धनबाद।जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।दरअसल पुलिस ने गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी मांगने वाले 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पिस्टल के साथ गोली भी और एक लाख 8 हजार रुपये बरामद की गई है।पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है।

बताया गया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैंगस्टर अमन सिंह और सुजित सिन्हा के नाम लगातार व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल के साथ जिंदा गोलियां भी बरामद की गईं हैं. इसके साथ ही एक लाख 8 हजार रुपये भी बरामद किया गया है।वहीं पुलिस ने पिस्टल के साथ एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!