#Jharkhand:धनबाद एसीबी की टीम ने चास मुफस्सिल थाना के एएसआइ जय प्रकाश को 3 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया।
बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिला में एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।शुक्रवार (28 अगस्त, 2020) को इस एएसआइ को धनबाद एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।एएसआइ चास मुफस्सिल थाना में पदस्थापित है।इसका नाम जय प्रकाश है।
एएसआइ ने पुपुनकी के रहने वाले दिनेश महतो से कोर्ट में केस डायरी भेजने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. दिनेश महतो ने इसकी शिकायत धनबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में कर दी। एसीबी ने मामले की जांच की, तो दिनेश महतो का आरोप सत्य पाया गया।
इसके बाद धनबाद एसीबी ने एक टीम बनाकर चास मुफस्सिल थाना के एएसआइ जय प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार को जिस वक्त दिनेश महतो ने एएसआइ जयप्रकाश को 3,000 रुपये की रिश्वत दे रहा था।उसी वक्त सादे वेश में वहां मौजूद एसीबी के अधिकारियों ने पुलिस वाले को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी की टीम एएसआइ जय प्रकाश को अपने साथ धनबाद ले गयी है।अब उससे वहीं पूछताछ की जायेगी। इसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई भी की जायेगी।