झारखण्ड:देवघर साइबर पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े मामले में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
देवघर पुलिस साइबर अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित- एसपी
देवघर। देवघर साइबर पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े मामले में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए देवघर एसपी पीयुष पांडे ने बताया कि गोड्डा जिला के पौड़ेयाहाट थाना में दर्ज कांड संख्या 162/19 में शामिल इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा फोन पे कस्टमर केयर बन कर ठगी की जाती थी। गिरफ्तार अपराधियों में गिरीडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला सुंदर रजक, देवघर जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी सुंदर रजक, बसडीहा निवासी अंकित कापरी, दुमुहन निवासी लीलाधर यादव, मलघघरा निवासी पिंटु कुमार यादव, घोरमारा निवासी मुकेश कुमार रजक और विकास कुमार रजक सहित कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी विशाल कुमार, राजेश राउत, रवि कुमार राउत एवं सुमन कुमार का नाम शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 24 मोबाइल, 12 एटीएम, 11 पासबुक और 90 हजार रुपया नकद बरामद किया गया है।
बहरहाल ज्ञात हो कि देवघर एसपी पीयुष पांडे के आने के बाद से साइबर क्राइम पर लगातार नकेल कसा जा रहा है। देवघर एसपी ने बताया कि देवघर पुलिस साइबर अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।