Jharkhand:अपराधियों ने गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

सिमडेगा।जिले के बानो थाना क्षेत्र के गिरदा ओपी अंतर्गत जमतई में दीवाली के दिन पटाखों के शोर के बीच शनिवार रात में अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार हत्या कर दी।मृतक की पहचान मदन मांझी के रूप में हुई।बताया जा रहा है मदन पीएलएफआई का पूर्व में सदस्य था।हत्या की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।वहीं थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की जांच जारी है।शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया गया।आगे की करवाई जारी है।घटना की पुलिस को सुबह मिली इसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची है।

रिपोर्ट:विकास साहू ,सिमडेगा

error: Content is protected !!