Jharkhand:सशर्त एसीपी-एमएसीपी का लाभ पुलिसकर्मियों को मिलेगा,आदेश जारी

राँची।झारखण्ड पुलिस के सिपाहियों को सशर्त एसीपी-एमएसीपी का लाभ मिलेगा।राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, सिपाहियों को एसीपी-एमएसीपी योजना का लाभ प्रदान किए जाने के लिए उनकी प्रोन्नति चर्चा में हुई विलंब अवधि को क्षांत किया गया है। अनिवार्य प्रशिक्षण में विलंब में संबंधित सिपाही का स्वयं का कोई दोष न हो, संबंधित सिपाही के द्वारा यदि प्रथम बार में ही प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया हो, संबंधित सिपाही के द्वारा यदि प्रशिक्षण का त्याग किया गया हो या वह प्रशिक्षण में असफल रहा हो तो उसके मामले में क्षांति का प्रावधान लागू नहीं होगा। राज्य सरकार के आदेश के आलोक में पुलिस मुख्यालय ने भी देर शाम एसीपी-एमएसीपी देने संबंधी आदेश जारी कर दिया।

error: Content is protected !!