Jharkhand:राजकीय सम्मान के साथ सुपूर्द-ए-खाक़ हुए मरहूम मंत्री हाजी हुसैन अंसारी,पिपरा गाँव पहुँचकर मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
देवघर।झारखण्ड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री महरूम हाजी हुसैन अंसारी के असमयिक निधन पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन द्वारा मधुपुर अनुमंडल अन्तर्गत मारगोमुण्डा प्रखण्ड के पिपरा गाँव पहुँचकर उनके रिहाईस पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और अंतिम विदाई में सम्मिलित हुए। साथ हीं शोकाकुल परिवार से मिलकर परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय हाजी साहब का निधन पूरे झारखण्ड राज्य के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी बड़ी क्षति है। हाजी साहब का हमारे बीच से यूँ चले जाना, हम सभी के लिए मर्माहत करने वाला है। हाजी साहब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने व्यक्तित्व, अपनी कार्यशैली और अपने विचार के माध्यम से वे सदैव जीवित रहेंगे।
ततपश्चात् मौके पर उपस्थित विधान सभा अध्यक्ष श्री रविन्द्र पांडे, संसदीय कार्य ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य, पंचायती राज व एनआरईपी विशेष प्रमंडल) आलमगीर आलम, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग श्री बन्ना गुप्ता, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्री बादल पत्रलेख, गांडेय विधायक सरफराज आलम द्वारा मरहूम हाजी हुसैन अंसारी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियाँ
इसके अलावे मरहूम मंत्री ज़नाब हाजी हुसैन अंसारी के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। जहां उनके पैतृक गांव में सुपूर्द-ए-ख़ाक किया गया।
इस दौरान मौके पर दुमका डीआईजी श्री सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अश्विनी कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री योगेन्द्र प्रसाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोनीय शाखा श्री विशालदीप खलखो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, देवघर व मधुपुर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।