Jharkhand:चास एसडीएम सड़क दुर्घटना में घायल हो गए,देर रात की घटना है,जैना मोड़ के समीप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई।

बोकारो।बोकारो-रामागढ़ उच्च पथ पर जैनामोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना में चास एसडीएम शशि प्रकाश सिंह घायल हो गए। हालांकि चोट गंभीर नहीं है। वहीं उनके साथ गाड़ी में सवार उनके एक संबंधी को भी चोट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि घटना देर रात की है। सड़क पर अचानक आए जानवर को बचाने के दौरान उनकी गाड़ी एक पेड़ से टकरा गई। जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद उन्हें बीजीएच ले जाया गया और भर्ती करा दिया गया है। दुर्घटना की पुष्टि जरीडीह पुलिस ने की है।

दूसरी दुर्घटना बोकारो पुलिस लाइन के समक्ष हुई जहां बिरसा बासा क्रासिंग पर दूसरे वाहन से पास लेने के दौरान ट्रक का पलट गया और ड्राइवर जख्मी हो गया। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

error: Content is protected !!