Jharkhand:सरकारी जमीन घोटाला मामले में राँची के नामकुम और जामताड़ा के कुंडहित सीओ के खिलाफ इटखोरी में मामला दर्ज…

राँची।झारखण्ड के चतरा डीसी अबू इमरान के आदेश पर सीओ रामविनय शर्मा ने इटखोरी के पूर्व सीओ बिनोद कुमार प्रजापति (वर्तमान में राँची जिला के नामकुम सीओ), पूर्व सीआई नित्यानंद प्रसाद (वर्तमान में जामताड़ा जिला के कुंडहित सीओ) और पूर्व हल्का कर्मचारी गोविंद लाल (वर्तमान में पत्थलगड्डा में पदस्थापित) के खिलाफ इटखोरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।इनके खिलाफ सरकारी दस्तावेजों (पंजी टू) से छेड़छाड़ का आरोप है।उक्त अधिकारियों ने वर्ष 2016 में इटखोरी में पदस्थापित रहते हुए सरकारी जमीन का घोटाला किया था।मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में सीओ बिनोद कुमार प्रजापति, सीआई नित्यानंद प्रसाद व हल्का कर्मचारी गोविंद लाल इटखोरी में पदस्थापित थे।इन्होंने थाना नंबर 41, खाता नंबर 147, प्लॉट नंबर 1063 व रकवा 1.26 एकड़ सरकारी जमीन को रैयती बताते हुए लिलो कुंवरी (पति परमेश्वर दयाल) के नाम पर दर्शाकर पंजी में अंकित कर दिया था।उक्त अधिकारियों ने सरकारी जमीन का स्वरूप बदलकर उसे रैयती बताकर जमीन घोटाला किया है।मामले की जांच वर्ष 2022 में पूरी हुई।डीसी ने घटना को सही पाया।डीसी ने इसे गंभीरता से लेते हुए 21 जून को प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया।उनके आदेश पर 27 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सरकार को सूचित किया गया है।

error: Content is protected !!