Jharkhand:तेज रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,तीन घायल

हजारीबाग।जिले के चौपारण प्रखंड मुख्यालय से 8 किमी दूर चतरा-चौपारण सड़क के बेढना बारा शिव मंदिर के पास रविवार को सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस हादसे में कार सवार तीन लोग जख्मी हो गए। इन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।बताया जा रहा है कि मोड़ के पास तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होने से रोड किनारे इमली के पेड़ से जा टकराया है।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

वहीं इस दुर्घटना में घायलों में मयूरहंड निवासी अनुपम कुमार सिंह उर्फ बिट्टू (27), बबलू चंद्रवंशी (30) और कार ड्राइवर अमर ठाकुर (30) शामिल है। अनुपम इंडियन आर्मी,अंबाला में तैनात है। वहीं, बबलू चंद्रवंशी जिला सहायक पुलिस के पद पर चतरा में तैनात है।

मिली जानकारी के मुताबिक अनुपम के बहनोई गिरेंद्र सिंह की करंट की चपेट में आने से 21 मई को मौत हो गई थी। इसलिए अनुपम छुट्‌टी लेकर गांव आ रहा था। उसे स्टेशन से घर लेने के लिए उसका दोस्त बबलू चंद्रवंशी कार लेकर गया था। गांव लौटते वक्त यह हादसा हुआ।तीनो का इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!