झाऱखण्ड कैडर के आईपीएस मिशेल राज एस को मिला एक साल का सेवा विस्तार

राँची। झारखण्ड कैडर के आईपीएस मिशेल राज एस को एक साल का सेवा विस्तार मिला है। 2006 बैच के आईपीएस मिशेल राज एस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और वर्तमान में सीबीआई एसीबी राँची में डीआईजी के पद पर पदस्थापित हैं। अब तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पांच साल की सेवा की है और वे सीबीआई में तैनात रहे। यह उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का छठा वर्ष होने जा रहा है। झारखण्ड पुलिस और राज्य के गृह विभाग ने उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को बढ़ाने की मंजूरी दी।तमिलनाडु के मूल निवासी मिशेल राज एस सीबीआई की चेन्नई शाखा में भी तैनात रहे।

error: Content is protected !!