Jharkhand:हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र में बाइक सवार को ट्रक ने कुचला मौके पर मौत।

हजारीबाग।जिले के बरही थाना क्षेत्र के पंचमाधो NH-2 पर बृहस्पतिवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक बरकट्ठा के वेटेरनरी में फोर्थ ग्रेड पर कार्यरत था।सुबह ड्यूटी जाने के दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।और मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 50 साल के भोला राम के रूप में की गई।भोला राम ने हेलमेट भी पहना था।मृतक गोरिया कर्मा का रहने वाला था। सुबह अपनी बाइक से ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला। इसी दौरान पंचमाधो NH-2 पर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचलते हुए भाग निकला। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी।

error: Content is protected !!