Jharkhand:तेज रफ्तार में हाइवा अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा,कोई हताहत नहीं

पलामू।जिले के हैदरनगर-मोहमदगंज मेन रोड स्थित रसूलपुर कवलपुरा गांव में सोमवार को हैदरनगर से मोहमदगंज की ओर जा रहा हाइवा तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुस गया। इस घटना में मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था। वहीं, घटना में हाइवा ड्राइवर जख्मी हो गया।मकान मालिक फिरोज अंसारी ने बताया कि हाइवा ने मकान में इतना जबरदस्त टक्कर मारा कि घर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हाइवा अशोका बिल्डकॉन कंपनी का है। जो रेलवे के काम से ही छरी लादकर मोहमदगंज की ओर जा रहा था।पुलिस ने हाइवा जब्त कर लिया है।वहीं मकान मालिक घर का नुकसान का मुआवजा हाइवा मालिक से मांग की है।

error: Content is protected !!