Jharkhand:दो उग्रवादी संगठन में वर्चस्व को लेकर मुठभेड़,पलामू-लातेहार सीमा पर टीपीसी और जेजेएमपी उग्रवादी के बीच हुई है

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के पलामू-लातेहार सीमा पर टीपीसी और जेजेएमपी उग्रवादी के बीच गोलीबारी हो रही है। यह घटना मंगलवार को
दोनों जिला के सीमा पर स्थित डोंकी और कोल्डिहा के बीच हो रही है। जानकारी के मुताबिक जेजेएमपी के दस्ते का नेतृत्व गणेश लोहरा कर रहा है जबकि टीपीसी दस्ते का नेतृत्व गोविंद कर रहा है।दोनों उग्रवादी संगठन के बीच गोलीबारी हो रही है।

छह महीने पहले भी वर्चस्व को लेकर हुई थी मुठभेड़

इससे पहले पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती कोकाडू के सुग्गी करमाटांड़ जंगल में 11 अगस्त 2021 को टीपीसी और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के बीच मुठभेड़ हुई थी।इस मुठभड़े में जेजेएमपी का एरिया कमांडर रामसुंदर राम मारा गया था।

error: Content is protected !!