Jharkhand:पशु तस्करों द्वारा अमूल दूध के कंटेनर में पशुओं को ले जा रहा था,पुलिस ने कंटेनर समेत 17 पशु किया जब्त
चतरा।झारखण्ड में पशु तस्करों द्वारा एक से बढ़कर एक तस्करी करने का नमूना पेश कर रहा है।पुलिस ने अमूल दूध के कंटेनर में हो रही थी पशुओं की तस्करी को पकड़ा गया।एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ नगर थाना पुलिस ने तस्करी के लिए जा रहा 17 पशुओं को बरामद किया है।पशु तस्कर इन पशुओं को अमूल दूध डिलीवरी वाले कंटेनर में ले कर जा रहे थे।हालांकि तस्कर और वाहन का चालक पुलिस को चकमा भागने में सफल रहा।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।बताया गया कि एसपी ऋषभ कुमार झा को मिली गुप्त सूचना मिली थी सूचना के आधार पर हुई है कार्रवाई।सूचना मिली थी कि पशु तस्कर दूध कंटेनर में भर कर पशुओं की तस्करी करने के लिए जा रहे थे।कंटेनर दूध डिलीवरी का है। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी के द्वारा छापेमारी दल का गठन किया।छापेमारी टीम ने बिहार की ओर से आ रहा दूध कंटेनर को रोका और तलाशी शुरू करनी चाही, तो चालक और उस पर सवार कुछ लोग वाहन छोड़कर भाग गए।जब दूध की डिलीवरी वाहन को खोला तक उसमें पशु लदे थे।सभी पशुओं को स्थानीय लोगों के बीच बांट दिया गया।