Jharkhand:गुप्त सूचना पर त्रिस्तरीय चैकिंग के बाद पकड़ा गया एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस सहित चार नक्सली,राँची में गुप्त स्थान में हो रही है पूछताछ

राँची।झारखण्ड पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है।पाँच राज्यों के प्रमुख भाकपा माओवादी के पोलित ब्योरो मेंबर और एक करोड़ का इनामी माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्योरो के सचिव प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शिला मरांडी सहित चार नक्सली गिरफ्तार।इन चारों की गिरफ्तारी सुबह चौका तमाड़ रोड से सरायकेला खरसावां पुलिस ने की है।मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला पुलिस कप्तान को बहुत ही विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी प्रशांत दा बाहर से चाइबासा या सरायकेला के लिए जाने वाले हैं।क्योंकि उनकी तबियत खराब है।सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस ने त्रिस्तरीय चैकिंग अभियान लगाया।जिसमें एएसपी पुरुषोत्तम कुमार नेतृत्व कर रहे थे।जांच में कई डीएसपी और इंस्पेक्टर सहित कई थाना की पुलिस लगाया गया। इसी स्कॉर्पियो से पकड़ा गया

चैकिंग के दौरान निजी वाहन से पकड़ा गया

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह से ही चैकिंग अभियान लगाया गया।जैसे ही एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों को पुलिस ने रुकने के लिए इशारा किया।वाहन चालक ने गाड़ी रोक दिया।उसमें बैठे एक बुजुर्ग दम्पति सहित चार लोग बैठे थे।पुलिस ने कहा कि प्रशांत बोस।ये सुनते ही प्रशांत बोस चहक उठा।इसी बीच एएसपी समझ गया कि प्रशांत यही।पुलिस ने प्रारम्भिक पूछताछ की पूछताछ में पुख्ता हो गया उसके बाद तुरन्त में दूसरे गाड़ी में बैठाकर राँची की ओर रवाना हो गया।सूत्र की माने तो प्रशांत बोस की तबियत ठीक नहीं थी।प्रशांत बोस और उनकी पत्नी सहित दो अन्य नक्सलियों को लेकर राँची में कहीं गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है।हालांकि सरायकेला पुलिस गिरफ्तारी के सम्बन्ध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।प्रशांत बोस झारखण्ड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र में सक्रिय है।

इधर बताया गया कि जैसे सूचना मिली थी कि प्रशांत बोस इलाज के लिए कहीं जा रहे है तो राँची पुलिस और जमशेदपुर पुलिस के साथ साथ चाइबासा पुलिस ने अपने अपने बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा के बीच चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था।गुप्तचर ने बताया था कि प्रशांत दा सरायकेला से चाइबासा जा सकते हैं।

error: Content is protected !!