Jharkhand:पाँच हजार रुपये घुस लेते रंगेहाथ एसीबी की टीम ने घुसखोर पंचायत सेवक को दबोचा..

गढ़वा।एसीबी पलामू की टीम ने घूस लेते पंचायत सेवक संजय गुप्ता को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।गढ़वा जिले के ततपुरा पंचायत का सेवक संजय को गिरफ्तार एसीबी ने किया है।गिरफ्तार पंचायत सेवक सिंचाई कूप निर्माण का एफटीओ छोड़ने के नाम पर लाभुक से 5 हजार रुपये घूस ले रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार जतपुरा पंचायत निवासी लाभुक सुनील यादव पंचायत सेवक संजय गुप्ता को घूस नहीं देना चाह रहे थे उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी पलामू को दी. पलामू एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई करते हुए घूसखोर पंचायत सेवक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।पलामू एसीबी द्वारा इस मामले की पुष्टि की गई है।पंचायत सेवक को एसीबी टीम साथ ले गई पूछताछ और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!