#jharkhand:जमशेदपुर में एक युवक हाइटेंशन तार के टॉवर पर चढ़ा,बड़ी मुश्किल से पुलिस ने युवक को टॉवर से उतारा..

जमशेदपुर।जमशेदपुर के केबुल टाउन में हाइटेंशन तार में चढ़े युवक को सकुशल उतार लिया गया।करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद उक्त युवक को किसी तरह उतारा जा सका।बताया जा रहा है कि वह युवक दोपहर के वक्त केबुल टाउन से गुजरे हाइटेंशन तार के टावर पर चढ़ गया था।वह युवक विक्षिप्त बताया जा रहा है।उक्त युवक को चढ़ने के बाद लोगों ने पुलिस को बताया और लोगों ने उसको उतारने की कोशिशें शुरू की।बिजली का कनेक्शन कटवाया गया।इस बीच पुलिस ने बड़ा जाल मंगवाया।किसी तरह लड़के को बात में फंसाकर रखा. जाल बिछाया कि कहीं ऊपर से वह युवक कूद जाता है तो बचाया जा सके।उसको काफी ऊपर से जाकर बात करने की कोशिश की गयी तो वह आहिस्ता-आहिस्ता नीचे आना शुरू कर दिया। लेकिन वह एक बार ऊपर चढ़े, फिर नीचे आये।किसी तरह युवक खुद से उतर गया,जिसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया है।बताया जाता है कि उसी इलाके में वह युवक घुमा करता था और विक्षिप्त है, जो सनक में ऊपर चढ़ गया था।

error: Content is protected !!