#Jharkhand:फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 9 साइबर अपराधी को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया।

देवघर।फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार हुए हैं।एसपी पीयूष पाण्डेय को गुप्त सूचना मिली थी कि बैंक अधिकारी बनकर ठगी की जा रही है।अपराधी फर्जी मोबाईल नंबर के जरिए आम लोगों से फोन पे या पेटीएम जैसे माध्यमों से ठगी करते हैं। मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पथरौल थाना क्षेत्र में छापामारी की। इसी क्रम में 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार साइबर अपराधियों में प्रवीण कुमार दास, सुभाष दास, राजेश कुमार दास, साजन कुमार दास, बलराम दास, बिरंचि कुमार दास, बिनोद दास, प्रमोद कुमार दास और मिथुन कुमार दास शामिल है।गिरफ्तार 9 साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल नंबर के जरिए से लोगों को बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बन कर लोगों को फोन करते थे।एटीएम बंद होने और केवाईसी अपडेट के नाम पर एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर और ओटीपी नंबर ले लिया करते थे और फिर अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे।साथ ही फोन पे, पेटीएम रिक्वेस्ट भेजकर लोगों से ओटीपी लेकर रुपये की निकासी का काम करते थे।इन अपराधियों के पास से 18 मोबाइल फोन, 02 सिम कार्ड, 9 बैंक पासबुक, 3 एटीएम और 33 हजार रुपये नगद राशि भी बरामद किया गया है।

error: Content is protected !!