8 साल की बच्ची की नहाने के दौरान जलाशय में डूबने से मौत,शादी समारोह में परिजन के साथ आई थी

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग जिला और चतरा जिला के बीचो बीच सूर्य मंदिर चुंद्रु धाम शादी समारोह में आई 8 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत।शादी की खुशी मातम में बदल गई है।बताया जा रहा है कि सूर्य मंदिर चुंद्रूधाम में छतरपुरा से शादी में आये लोगों ने जलाशय में स्नान करने गया था।इसी बीच 8 वर्षीय बच्ची की जलाशय में नहाने गई और डूब गई।अचानक बच्ची नहीं दिखने पर हो हल्ला होने लगा।उसके बाद ग्रामीणों की सहायता से जलाशय में ढूढ़ने लगा काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकालने में सफल हुआ।इधर मंदिर समिति के अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता वा सिमरिया विधानसभा के विधायक किशन कुमार दास भी मौके पर पहुँचे।वहीं परिजनों में बच्ची की मौत से कोहराम मच गया।पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस मौके पर पहुँची।

error: Content is protected !!