Jharkhand:एरिया कमांडर सहित पीएलएफआई के 8 उग्रवादी गिरफ्तार,कई हथियार बरामद

चाईबासा।झारखण्ड के चाईबासा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने PLFI एरिया कमांडर समेत 8 उग्रवादी को किया गिरफ्तार। एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुमन सिंह गंझू उर्फ सुमन सिंह समेत आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार उग्रवादियों में सुमन सिंह, रमाय बोयपाई, देवा सिंह उर्फ चेपो, दशरथ सिंह, गुरुचरण खंडाईत उर्फ बेला, लखन बोदरा उर्फ पोचो, मंगल सिंह ओडेया और सनिका पूर्ति शामिल है। उग्रवादियों के पास से दो देसी कट्टा, एक दो नाली बंदूक, 8 एमएम का सात गोली, 12 बोर का तीन कारतूस, वर्दी, पांच मोबाइल, सात सिम कार्ड और लेवी मांगने के लिए पर्चा बरामद हुआ है।

बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनुआ थाना क्षेत्र के पनसुआ डैम के आस पास के जंगलों में पीएलएफआई संगठन की गतिविधि देखी गई है।सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ के निर्देश पर चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर संयुक्त अभियान चलाया और संगठन के एरिया कमांडर सुमन सिंह को गिरफ्तार किया. सुमन सिंह के अलावा संगठन के सदस्य रमाय बोयपाई, देवा सिंह उर्फ चेपो, दशरथ सिंह, गुरुचरण खंडाईत उर्फ बेला को गिरफ्तार किया गया।इधर टेबो थाना क्षेत्र के बोबोंगा के जंगलों में भी छापेमारी कर लखन बोदरा उर्फ पोचो, मंगल सिंह ओडेया और सनिका पूर्ति को गिरफ्तार किया गया।सुमन सिंह के खिलाफ चाईबासा के थानों में हत्या और मारपीट के कई मामले दर्ज है. वहीं लखन बोदरा उर्फ पोचो का भी अपराधिक इतिहास रहा है।

error: Content is protected !!