जमशेदपुर:शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण,गर्भवती होने पर धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा प्रेमी फरार

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना में शादी का झांसा देकर पांच साल तक यौन शोषण किए जाने और पांच माह की गर्भवती होने पर धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिए जाने का मामला सामने आया है। बताया गया कि युवती की शिकायत पर पोटका थाना में अमृत सरदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। युवती और युवक एक ही गांव के निवासी है।

पटमदा से किशोरी को शादी की नीयत से बहला-फूसलाकर भगा ले गया

वही दूसरी घटना पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना क्षेत्र की एक किशोरी का शादी की नीयत से बहला-फूसलाकर संजय कुंभकार ने अपहरण कर लिया।आरोपी कमलपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर का निवासी है। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर पटमदा थाना की पुलिस ने किशोरी और उसका अपहरण करने के आरोपी को मानगो के डिमना बस्ती कुंभकार टोला से बरामद कर लिया। मामले में पुलिस किशोरी का अदालत में बयान दर्ज कराएंगी। उसकी मेडिकल जांच पटमदा थाना की पुलिस ने अस्पताल में कराई।

error: Content is protected !!