राँची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे जेलर प्रमोद कुमार, साथ में लाए एक फाइल,बीते दिनों ईडी ने समन देकर जेलर को आज बुलाया था..

राँची।बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं। वे साथ में एक फाइल भी लेकर आए हैं। ईडी ने बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद कुमार को समन भेज कर उन्हें दो जनवरी को राँची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया था। उनसे एक अखबार के प्रधान संपादक को होटवार जेल से फोन पर दी गयी धमकी के सिलसिले में पूछताछ की जानी है। ईडी ने पूछताछ के लिए हाजिर होते वक्त जेलर को मनी लाउंड्रिंग के आरोपी योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज लाने का निर्देश दिया है। साथ ही जेल में लगे फोन के आसपास के क्षेत्र का सीसीटीवी फुटेज और फोन कॉल से संबंधित ब्योरा भी साथ लाने को कहा गया है।

error: Content is protected !!