12वीं बोर्ड का जैक ने जारी किया रिजल्ट, ओवरऑल 85.48 प्रतिशत बच्चे हुए सफल…

 

राँची।जैक बोर्ड ने 2024 के 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।विज्ञान में 72.70% विद्यार्थी सफल हुए हैं।ओवरऑल इंटर 2024 में 85.48 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं।जो पिछले साल से कम हैं। जैक द्वारा जारी रिजल्ट को jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देखा जा सकता है।जैक अध्यक्ष ने रिजल्ट जारी किया है। पहली बार जैक ने इंटर के तीनों संकाय का एक साथ रिजल्ट जारी किया है।

इससे पहले 19 अप्रैल को जैक ने मैट्रिक का रिजल्ट प्रकाशित किया था।इस तरह से सीबीएसई से पहले जैक ने मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट प्रकाशित करने में सफलता पाई है। जैक सभागार में आज 30 अप्रैल को इंटर विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। इस मौके पर जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने इस परीक्षा में सफल हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

जैक इंटर का रिजल्ट मुख्य अतिथि उमा शंकर सिंह, प्रभारी सचिव शिक्षा विभाग, विशिष्ट अतिथि उत्कर्ष गुप्ता, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अनिल महतो जैक अध्यक्ष ने जारी किया. बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट एक साथ जारी किए।इस साल 40.78 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन से 12वीं परीक्षा पास की है जबकि 55.71 प्रतिशत छात्रों की सेकेंड डिवीजन आई है।

राज्यभर में 740 एग्जाम सेंटर पर कुल 3 लाख 44 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से साइंस स्ट्रीम के कुल 94433 स्टूडेंट्स हैं, इनमें से 68203 पास हुए हैं. वहीं 72.70% छात्रों की 1st डिवीजन आई है।

इस साल 25907 स्टूडेंट्स ने कॉमर्स स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 23235 पास हुए हैं, कॉमर्स का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.60% रहा है, जबकि 61% स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है। आर्ट्स में 93.3 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.

 

कॉमर्स में लातेहार नंबर वन है, यहां सर्वाधिक बच्चे सफल हुए हैं। सबसे निचले पैदान पर साहिबगंज कॉमर्स में रहा है। साइंस में नंबर वन कोडरमा रहा है। 91.0 प्रतिशत बच्चे सफल रहे। दूसरे नंबर पर लातेहार रहा। खूंटी में सबसे कम साइंस में विद्यार्थी सफल हुए। कला में सिमडेगा सबसे आगे रहा जबकि पलामू का सबसे खराब रिजल्ट रहा।साइंस में लड़का और लड़की दोनों करीब करीब एक समान रुप से सफल हुए। कला और कॉमर्स में लड़कियां आगे रहीं।ओवरऑल इंटर रिजल्ट में लड़कों ने बाजी मारी है।

गौरतलब है कि इस साल इंटर के तीनों संकाय की परीक्षा 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी।इसके लिए पूरे राज्य भर में 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 3,44,842 विद्यार्थी शामिल हुए थे। बात यदि विज्ञान की करें तो इसमें 94,433,वाणिज्य में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इंटर वोकेशनल में 729 विद्यार्थी शामिल हुए थे।