अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का खुलासा,तीन विदेशी महिलाएं और दो एजेंट गिरफ्तार

डेस्क
दिल्ली।पहले हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट गोवा में खुलासा हुआ।अब देश की राजधानी दिल्ली में भी एक अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है।दरअसल, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पूर्वी हिस्से से एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यह कोई छोटा मोटा सेक्स रैकेट नहीं बल्कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय सेक्स रैकेट है। इसके तार दूसरे देशों से भी जुड़े पाए गए हैं। इस मामले का खुलासा दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के पूर्वी हिस्से से दो एजेंटों के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर किया है। यह महिलाएं उज्बेकिस्तान की बताई जा रही है। इस बारे में जानकारी दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया है कि, इन महिलाओं सहित एजेंटों को ओयो होटल (Oyo Hotel) से पकड़ा गया है।

अधिकारी ने दी जानकारी :

इस सम्बंध में अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमने प्राप्त जानकारी के आधार पर दिल्ली के शशि गार्डन स्थित ओयो होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। हमें सूत्रों से जानकारी मिली थी और जब हमने मौके पर अपना फर्जी आदमी भेजा तो वह जानकारी सही निकली। इस मामले की जाँच कर रही डीसीपी प्रियंका ने कहा, “पुलिस के द्वारा होटल में एक फर्जी ग्राहक भेजा गया था और बाद में उक्त ओयो होटल में छापा मारा गया था और तीन उज्बेक राष्ट्रीय महिलाओं के साथ-साथ दो एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया गया। इन एजेंटों की पहचान प्रवीण कुमार और केतन कंसल के नाम से हुई है यह दोनों भी उसी होटल में मौजूद थे।”

पुलिस ने बताया है कि, इन आरोपियों के खिलाफ ITP और फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर धाराएं लगाई गई हैं। इन आरोपियों से लगातार कई घंटे पूछताछ की गई है। इस दौरान जो बातें सामने आई हैं। उसमें सभी आरोपियों ने बताया है कि, ‘आसानी से पैसा कमाने के लिए ये सभी सेक्स रैकेट चला रहे हैं। डीसीपी ने बताया है कि, “आगे की कार्रवाई शुरू करने के लिए, बेतिया, बिहार में होटल ओयो के आरोपी मालिक के पते पर एक टीम भेजी गई है। दीपक के संबंध में भी जांच की जा रही है, जो कथित महिलाओं के एजेंटों में से एक है।” इस मामले का खुलासा होने के बाद फिलहाल होटल को सील कर दिया गया है और जब तक जाँच जारी रहेगी होटल सील ही रहेगा।