चतरा:टंडवा के आम्रपाली कोल परियोजना में अंधाधुंध फायरिंग,आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के तीन कर्मचारी घायल,राँची रेफर

चतरा।झारखण्ड के टंडवा थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली कोल परियोजना में अपराधियों ने गोलीबारी की है।अज्ञात अपराधियों के द्वारा किए गए गोलीबारी में आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के तीन कर्मी घायल हुए है। सभी घायल कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राँची रेफर कर दिया गया है।घायलों में अमित ठाकुर,राज सोलकर और कुंदन कुमार शामिल है।गोलीबारी की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा गोलीबारी की घटना की अंजाम दिया गया है।वहीं आशंका ये भी जताया जा रहा कि किसी अपराधी गिरोह का भी हाथ हो सकता है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बीते 21 जून को टंडवा थाना क्षेत्र के मसरिया मोड़ के पास अपराधियों के द्वारा किए गए गोलीबारी में आरकेटीसी कंपनी के दो कर्मी घायल हुआ था।अपराधियों ने आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी दो कर्मियों सतीश कुमार एवं जसवंत पांडेय को गोली मार कर घायल कर दिया. आपराधिक गिरोह अमन साहू के गुर्गों ने घटना की जिम्मेदारी ली थी।

error: Content is protected !!