झारखण्ड के कांग्रेस सांसद की शराब कंपनियों पर इनकम टैक्स का छापा,ओडिशा के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त..!
राँची। झारखण्ड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू की मुश्किलें बढ़ गई हैं।उनके रिश्तेदारों और करीबियों की ओडिशा स्थित शराब कंपनियों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान 300 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है।ओडिशा के बलांगिर स्थित बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के दफ्तर से 150 करोड़ से ज्यादा नकद और संबलपुर में कॉर्पोरेट ऑफिस से भी 150 करोड़ से ज्यादा नकद जब्त हुआ है।
बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स में चोरी की वजह से यह छापेमारी हुई है।राज्यसभा सांसद धीरज साहू लोहरदगा में रहते हैं। उनके लोहरदगा आवास पर 6 दिसंबर को इनकम टैक्स की टीम पहुंची थी। लेकिन यहां आने से पहले उनके रिश्तेदारों और करीबियों द्वारा ओडिशा के संबलपुर और बलांगिर में संचालित शराब कंपनियों पर दबीश दी गई थी। इस बरामदगी पर धीरज साहू से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
इधर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सह महासचिव राकेश सिन्हा का कहना है कि धीरज साहू एक सफल व्यवसायी हैं।उनका पूरा परिवार बिजनेस में है।वह सिर्फ दस साल से व्यवसाय नहीं कर रहे हैं। उनके चेहरे को बदनाम करने के लिए इनकम टैक्स का इस्तेमाल किया गया है।उनके ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा नकद बरामद होने के बाबत उन्होंने कहा कि पूरा परिवार सामूहिक रुप से व्यवसाय करता है।लेकिन भाजपा एक साजिश के तहत खानदारी कांग्रेसी परिवार को बदनाम कर रही है।
धीरज साहू एक रसूखदार परिवार से आते हैं।इनका परिवार खानदारी रुप से कांग्रेस से जुड़ा रहा है। किसी जमाने में चुनाव प्रचार के दौरान देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी रुकती थीं।इनके यहां फिल्म स्टार्स और क्रिकेटर्स भी आते रहते हैं।धीरज साहू के परिवार का मुख्य कारोबार शराब से जुड़ा हुआ है। इनके परिवार की ज्यादातर शराब कंपनियां ओडिशा में हैं।धीरज साहू के पिता का नाम स्व.राय साहब बलदेव साहू है।धीरज साहू कुल छह भाई हैं।जिनमें राँची से कांग्रेस सासंद रहे शिवप्रसाद साहू और एक भाई नंदलाल साहू का निधन हो चुका है।धीरज साहू तीसरी बार राज्यसभा सांसद बने हैं।धीरज साहू ने चतरा सीट से दो बार किस्मत आजमाई लेकिन सफल नहीं रहे।उनके एक भाई गोपाल साहू ने 2019 में हजारीबाग से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन हार गये थे।उनके और भाई का नाम संजय साहू और उदय साहू है। उदय साहू भी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।धीरज साहू के एक पुत्र हैं जिनका नाम हर्षित साहू है।
सूत्र बताते हैं कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रिश्तेदारों और करीबियों के नाम से ओडिशा में शराब की कई कंपनियां हैं। इनमें बौध डिस्टलरी प्रा. लि., बलदेव साहू इंफ्रा प्रा. लि., क्वालिटी बॉटलर्स प्रा. लि., और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेज प्रा. लि. के नाम शामिल हैं।